लातेहार, अप्रैल 20 -- बेतला प्रतिनिधि । चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने एक पत्र के जरिए मोहिबुद्दीन अंसारी को बेतला रेंज का अपना प्रतिनिधि नामित किया है। वहीं मोहिबुद्दीन सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर बेतला के मुकेश भुइयां, जीतेंद्र सिंह, हसीबुल अंसारी, फिरोज अंसारी, शमीम अंसारी, खुर्शीद अंसारी, फेयाज अंसारी, फैज अहमद, बसरुद्दीन, मनोज सिंह खरवार, निरंजन सिंह, श्रवण मिस्त्री आदि ने सांसद कालीचरण सिंह और मोहिबुद्दीन को हार्दिक बधाई दी है। मोहिबुद्दीन के कुशल नेतृत्व में बेतला को बेहतर बनने की संभावना जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...