रामगढ़, जून 29 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि कोठार महादेव होटल के समीप लगा ट्रांसफार्मर बीते कई दिनों से आंधी बारिश के कारण खराब हो गया था। जिससे उस क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। स्थानीय लोगों के साथ-साथ मुख्य रूप व्यवसायियों और होटल संचालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। यह जानकारी रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल को दी गई, मामले पर तत्परता दिखाते हुए राजीव जायसवाल के प्रयास से क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को पुनः बहाल किया गया। कोठार पहुंचने पर स्थानीय लोगों व व्यवसायियों ने राजीव जायसवाल का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र की हर छोटी बड़ी समस्याओं के समाधान का हमारा प्रयास और संघर्ष जारी रहेगा। मौके पर रामगढ़ ग्रामीण सांसद प्रतिनिधि दिलीप सिंह, लल्लू सिंह, रि...