पलामू, फरवरी 4 -- हैदरनगर। मोहम्मदगंज प्रखंड कादलकुर्मी गांव में लोगों खासकर स्कूली बच्चों को थर्ड रेल लाइन की वजह से आवागमन में परेशानी हो रही है। इस समस्या को लेकर सांसद को दिए ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन के आलोक में प्रखंड प्रतिनिधि महेन्द्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को इस स्थल का जाएजा लिया। उन्होंने बताया कि गांव में थर्ड रेल लाइन को लेकर अंडरपास ब्रिज बनाया जा रहा है। ग्रामीणों की मांग पर उनकी जरुरत को देखते हुए बगल में कच्ची सड़क तो बना दिया गया। ऐसी स्थिति में रेलवे अंडरपास के बगल में 12 फीट की पीसीसी सड़क नहीं बनाई जाती है, तो करीब 200 घरों के ग्रामीणों को थर्ड रेल लाइन से होकर ही आवागमन करना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...