बोकारो, नवम्बर 15 -- चास प्रतिनिधि। बेरमो विधायक जयमंगल सिंह पैसे देकर अपने लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो को बदनाम करने का काम कर रहे है। उक्त बातें चास के पुराना बाजार स्थित टाईगर फोर्स कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि अमर स्वर्णकार ने कही। उन्होंने बेरमो विधायक के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि हिम्मत है तो आरोप को साबित करे। जबकि बेरमो विधायक स्वंय सरकारी संपत्ति को लूटने में लगे है। बेरमो विधायक कभी भी विस्थापित और आम जनता के मुद्दा को नहीं उठाया। धनबाद सांसद सीट में जबरदस्त हार के बाद वे अब षड़यंत्र के तहत सांसदीय क्षेत्र में लोकप्रियता हासिल करने का काम कर रहे है। सांसद ढुल्लू महतो ने जिस तरह धनबाद को माफिया और गुंडा मुक्त किया है , उसी तरह अब आगे बेरमो सहित पूरे बोकारो...