लखनऊ, सितम्बर 12 -- बिजली चोरी व बकाए की वसूली करने गई बिजली विभाग की टीम से मोहनलालगंज के सांसद प्रतिनिधि ने अभद्रता कर दस्तावेज फाड़ डाले। बिजली विभाग की टीम ने सरकारी कार्य मे बाधा व रुकावट डालने सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है। सांसद ने इस मामले में पुलिस को निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई के लिए कहा है। माल विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी टीम क्षेत्र के ढोलबजा बीरपुर में बकाया वसूली, बिजली चोरी रोकने व कनेक्शन काटने का कार्य करने गई थी। टीम नियमानुसार कार्य कर रही थी तभी गांव निवासी वह सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार अपने साथ आलोक कुमार, अमन कुमार व आकाश के साथ आकर अभद्रता करने लगे। विभागीय टीम ने जब उन्हें समझना चाहा तो वह और भी उग्र हो गए। लाइनमैन उमेश कुमार का गिरेबान पकड़ कर गालियां देते ...