धनबाद, सितम्बर 21 -- धनबाद कांग्रेस ने एसएनएएमसीएच में सांसद प्रतिनिधि के कृत्य की निंदा की है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि नशे में जूनियर डॉक्टर के साथ सांसद प्रतिनिधि ने दुर्व्यवहार किया। सांसद प्रतिनिधि सह आउटसोर्सिंग कर्मचारी रामप्रवेश ने महिला डॉक्टर को अपमानित किया। यह अशोभनीय है। महिला डॉक्टर को डराना धमकाना और अपमानित करना अबुआ सरकार में नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों की गिरफ्तारी की हो एवं डॉक्टरों को सुरक्षा मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...