गुमला, जुलाई 26 -- जारी, प्रतिनिधि। लोकसभा सांसद सुखदेव भगत के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि आलोक साहू ने शुक्रवार को जारी प्रखंड का दौरा किया और क्षेत्र की समस्याओं का जायजा लिया।उन्होंने बताया कि परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का के नाम पर स्थापित इस ऐतिहासिक प्रखंड में अब तक स्थायी बीडीओ- सीओ की नियुक्ति नहीं हुई है। इससे ग्रामीणों को प्रशासनिक कार्यों में भारी परेशानी हो रही है। साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण पद भी लंबे समय से रिक्त हैं। जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होने बताया कि इस मुद्दे को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री से मिलकर स्थायी पदाधिकारियों की शीघ्र नियुक्ति की मांग की है। मंत्री ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके अलावे उन्होंने निर्माणाधीन एकलव्य मॉडल विद्यालय का निरीक्षण किया और वहां सड़क मार्ग की अनुपलब्धता पर चिंता ...