चतरा, नवम्बर 13 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत ग्राम खधैया में 25 केवीए ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन टंडवा प्रखंड सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय ने विधिवत फीता काटकर किया। ट्रांसफॉर्मर खराब हो जाने से प्रभावित हुए खधैया एक टोला के लोग बीते एक माह से अंधेरे में थे। खराब हुए ट्रांसफार्मर से अधिकांश लोग पिछड़ी जाति के गरीब परिवार प्रभावित थे, वहां के लोगों को अंधकार का सामना करना पड़ रहा था और बच्चों की पढ़ाई भी अंधेरे के कारण प्रभावित हो रही थी। इस बात की जानकारी टंडवा सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय ने चतरा सांसद काली चरण सिंह और उनके बिजली विभाग जिला सांसद प्रतिनिधि परशुराम शर्मा को दी। संज्ञान में आते ही सांसद ने बिजली विभाग को अभिलंब ट्रांसफार्मर उपलब्ध करने के लिए निर्देश दिए, जिसके बाद त्वरित रूप में खधैया को अभिलंब 25 केवीए ट्र...