चतरा, अक्टूबर 11 -- टंडवा निज प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत ग्राम कढ़नी में 63 केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय एवं सीसीएल प्रतिनिधि प्रेम विकास उर्फ मंटू सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कढ़नी गांव बीते पंद्रह दिनों से अंधेरे में था। लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था यहां तक कि मोबाइल चार्जिंग से लेकर बच्चों की पढ़ाई भी अंधेरे के कारण प्रभावित हो रही थी। इसकी सूचना मिलने पर सांसद के निर्देश पर ग्राम कढ़नी को अविलंब 63 केवीए ट्रांसफार्मर उपलब्ध किया गया । कढ़नी ग्राम वासियों ने इसके लिए सांसद के प्रति आभार प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...