पलामू, मई 22 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के सांसद वीडी राम के जिला सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा ने नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ दिनेश प्रसाद सिंह से बुधवार को औपचरिक मुलाकात की। साथ ही आग्रह किया कि विश्वविद्यालय सुचारू रूप से संचालित हो, पठन-पाठन मानक के अनुरूप हो, सत्र नियमित रहे, इस दिशा में तत्परता से पहल की जाए। कुलपति ने जिला सांसद प्रतिनिधि को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि वे सभी कार्यो पर गहनता से काम कर रहे हैं। आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय और कॉलेजों में स्पष्ट रूप से परिणाम दिखाई देने लगेगा। सांसद प्रतिनिधि ने कुलपति को स्पष्ट रूप से बताया कि 2017 से ही सत्र नियमित रूप से नहीं चल पा रहा है, जिससे इस विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कई तरह की कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। सांसद प्र...