गिरडीह, जून 28 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। घोड़थम्बा ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल द्वारा पदभार लेने के उपरांत सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा राजनीतिक पार्टी के लोगों का मिलने और बधाई देने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के सांसद प्रतिनिधि संजय यादव ने शनिवार को औपचारिक मुलाकात के दौरान भागवत गीता भेंट कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए पूर्व की भांति क्षेत्र में शांति और भाईचारगी बहाल करने की अपील की। कहा कि होली के दिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आपसी भाईचारगी को दो समुदायों में बाटने का काम किया गया था। कहा कि होली के बाद करीब चार माह घोड़थम्बा प्रभारी विहीन हो गया था, पर धर्मेंद्र अग्रवाल जैसे व्यक्तित्व के धनी और निष्पक्ष इंसाफ दिलाने वाले, पुलिस पब्लिक के साथ सामंजस्य बना कर चलनेवाले प्रभारी से ल...