सिमडेगा, फरवरी 1 -- बोलबा, प्रतिनिधि। जिला सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग ने शुक्रवार को प्रखंड का दौरा कर ग्रामीणों की समस्‍या सुनी। मौके पर ग्रामीणों ने लचर नेटवर्क और बदहाल बिजली व्‍यवस्‍था की जानकारी दी। है। साथ ही सभी समस्‍याओं का समाधान कराने के लिए गुहार लगाई। अमित डुंगडुंग ने सभी समस्‍याओं का समाधान करवाने का आश्‍वासन दिया। मौके पर कांग्रेस नेता अजीत नवरंगी, युवा कांग्रेस के सचिव वारिस रज़ा, झारखण्ड आंदोलनकारी संजय हेरेंज, सतीश साय, निरंजन साहू, मो राजा, प्रिंस कुजूर, अरशद अफरीदी, सोनू आलम, सरफराज आलम, मोनू बड़ाईक, तहशीन नाज़ आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...