लोहरदगा, जून 27 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद ने प्रखंड के सभी प्रतिनिधि गण और स्वास्थ्य प्रतिनिधियों से एक माह में जनता के बीच जाकर अब तक जो कार्य किया गया है, उस पर चर्चा की गई। प्रतिनिधियों के द्वारा वर्तमान समय मे आपदा से हुए नुकसान मकान गिरने, मवेशी, फसल, वज्रपात से मृत्यु आदि नुकसान पर पीड़ित परिवार से मिलकर लाभ दिलाने, किसानों को सरलता से बीज दिलाने, हाथियों के उत्पात से पीड़ित परिजन को सहयोग करने पर चर्चा की गई। प्रखण्ड और जिला स्तर पर प्रशासन से समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा गया। अगली मासिक समीक्षा बैठक कुड़ू प्रखण्ड में होगी। बैठक में सेन्हा प्रखंड सांसद प्रतिनिधि नंदकिशोर शुक्ला, नगर सांसद प्रतिनिधि अनवर अंसारी, किस्को सांसद प्रतिनिधि दयानंद उरांव, कुड़ू प्रखंड सांसद प्रतिनिधि लाल विकास नाथ शाहदेव, स्व...