चतरा, अक्टूबर 13 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पत्थलगड्डा गांव के महतो टोला निवासी पंकज कुमार दांगी की 28 वर्षीय पत्नी सुमन देवी के आकस्मिक निधन के बाद चतरा सांसद कालीचरण सिंह के पुत्र नीतीश कुमार सिंह रविवार को पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पर पहुंचे। इनके साथ भाजपा जिला मीडिया प्रभारी काली यादव भी साथ में मौजूद रहे। सांसद पुत्र श्री सिंह ने पीड़ित पंकज के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया व इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखने की बात कही। साथ ही हर संभव मदद करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस दु:ख की घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं। ज्ञात हो की मृतक सुमन वर्तमान में चतरा स्थित अपने घर में रह रही थी, बीते 9 अक्टूबर को सुबह घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकली इसी दौरान सीआरपीएफ कैंप के पास एक स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी जिससे वह ग...