अमरोहा, जुलाई 7 -- अग्रवाल समाज की मांग पर नगर पालिका ने नगर के इंद्रा चौक के नजदीक महाराजा अग्रसेन की मूर्ति स्थापित कराई है। शनिवार को सांसद कंवर सिंह तंवर व नगर पालिकाध्यक्ष राजपाल सैनी ने फीता काटकर मूर्ति का अनावरण किया। इस मौके पर सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाज हित के लिए कार्य किया। उनका शासन बहुत ही न्याय प्रिय था। वह सूर्यवंशी राजा था। उनके राज्य में प्रजा बहुत सुखी थी। सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार भी लगातार जनहित के कार्य कर रही है। शहर से लेकर गांव तक विकास कार्य कराए जा रहे हैं। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है। हर वर्ग को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी, व्यापारी नेता मुकेश गुप्ता, संजय शर्मा, सचिन गुप्ता, मुकेश गोयल, मनोज गोयल, तरुण अग्रवाल, लवक...