फतेहपुर, नवम्बर 25 -- फतेहपुर।बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के महत्वपूर्ण कोर कमेटी की बैठक मंगलवार को शहर में सम्पन्न हुई। जिसमें बुंदेलखंड राज्य की स्थापना की मांग को लेकर चल रहे संघर्ष को नया मोड़ देते हुए बुंदेलखंड राष्ट्र समिति 30 नवंबर को सांसद के आवास का घेराव करेगी। समिति का कहना है कि अब समय आ गया है कि क्षेत्र के सांसद, संसद में बुंदेलखंड राज्य पर स्पष्ट और मजबूत आवाज उठाएं। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय बुंदेलखंडी ने कहा कि यदि जनप्रतिनिधि पानीदार और ईमानदार होते, तो बुंदेलखंड राज्य कब का बन चुका होता। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र के सांसद, विधायक जनता के मुद्दों के बजाय अपने पुत्रों को सांसद-विधायक बनाने की राजनीति कर रहे हैं। बताया कि बुंदेलखंड राज्य की मांग 1955 में राज्य पुनर्गठन आयोग के सामने रखी गई थी। इसके बाद 199...