सिमडेगा, नवम्बर 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि । सांसद कालीचरण मुंडा बुधवार की सुबह सिमडेगा पहुंचे। सांसद कार्तिक पुर्णिमा के मौके पर रामरेखाधाम का दर्शन करने एवं राजकीय रामरेखा महोत्सव में भाग लेने के लिए सिमडेगा पहुंचे है। इधर जिला पहुंचने पर डीसी कंचन सिंह ने परिसदन भवन में बुके देकर सांसद का स्वागत किया। उन्होंने सांसद को राजकीय महोत्सव के प्रतिक के रुप में मोमेंटो भी भेंट देते हुए महोत्सव के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद सांसद और डीसी ने जिले के विकास के लिए भी कई मुददों पर चर्चा की। इधर कांग्रेस नेताओं ने भी सांसद कालीचरण मुंडा का स्वागत किया। विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, प्रदीप केसरी, केके रोहिल्ला, रंधीर रंजन, मो अरशद, अमित डुंगडुंग आदि ने बुके देकर सांसद का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...