शाहजहांपुर, मई 2 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन को करणी सेना द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दिए जाने व 27 अप्रैल 2025 को बुलंदशहर जाते समय अलीगढ़ में उनके काफिले पर करणी सेवा द्वारा हमले किए जाने के विरोध में शाहजहांपुर में जोरदार प्रदर्शन किया गया। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान के नेतृत्व में जनपद शाहजहांपुर के जीआईसी मैदान खिरनीबाग चौराहे पर कार्यकर्ता एकत्रित हुए और हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर व सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर खिरनीबाग चौराहे पर धरने पर बैठ गए। उसके बाद जुलूस के रूप में हमलावरों व सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जिला कलेक्ट्रेट मुख्यालय पहुंचे, जहां जोरदार प्रदर्शन करने के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट जीत...