कौशाम्बी, मई 1 -- पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद रामजी लाल सुमन पर बार-बार किए जा रहे हमले से खफा सपाइयों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा। नाराज सपाइयों ने सांसद पुष्पेंद्र सरोज की अगुवाई में कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देकर हमलावरों पर कार्रवाई की मांग की। चेतावनी दी कि मांग पूरी नहीं होने पर बेमियादी आंदोलन किया जाएगा। सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से गुंडा राज कायम हो गया है। बहू-बेटियां, व्यापारी, छात्र, किसान, अधिवक्ता, पत्रकार कोई भी सुरक्षित नहीं है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद रामजी लाल सुमन पर बार-बार हमला किया जा रहा है। कभी उनके घर तो कभी काफिले को निशाना बनाया जाता है। 27 अप्रैल को बुलंद शहर जाते समय अलीगढ़ में भी उनके काफिले ...