संभल, मई 2 -- प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है। पीडीए समाज के उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व दलित सांसद रामजी लाल सुमन पर लगातार हमला हो रहा है। मुकदमा तक दर्ज नहीं किया जा रहा है और प्रदेश की सरकार चुप्पी साध कर तमाशबीन बनी हुई है। यह बात असमोली विधायक पिंकी यादव ने कही। वह गुरुवार को चन्दौसी रोड पर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहीं थीं। इसके बाद विधायकों समेत पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे। प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर रमेश बाबू को सौंपा गया। ज्ञापन से पूर्व बैठक में विधायक पिंकी यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। जब एक दलित सांसद पर खुलेआम हमला हो रहा है तो, आम आदमी की क्या सुरक्षा होगी। कर...