गाजीपुर, फरवरी 18 -- जखनिया, हिन्दुस्तान संवाद। रविदास जयंती के दिन महाकुंभ को लेकर दिए गए बयान पर सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ दर्ज एफआईआर को वापस लेने की मांग की गई। इस संबंध में कार्यक्रम आयोजक समिति के अध्यक्ष अविनाश भाष्कर के नेतृत्व में लोगों ने सोमवार को उपजिलाधिकारी जखनिया रवीश गुप्ता को पत्रक सौंपा। आयोजक समिति के अध्यक्ष अविनाश भाष्कर ने कहा कि अफजाल अंसारी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वे सद्गुरु रविदास के विचारों पर बोलते हुए बहुजन समाज में सुधार करने पर विचार व्यक्त कर रहे थे। लेकिन कुछ लोगों ने उनपर मुकदमा दर्ज कराते हुए हमारे आस्था व धर्म में हस्तक्षेप किया है जो अधिकार किसी को नहीं है। इसको लेकर संत रविदास में आस्था रखने वाले बहुजन समाज में काफी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने मुकदमा पंजीकृत कराने वाले वेद प्रकाश सिंह के ऊपर तत्...