बोकारो, मई 31 -- सांसद ढुल्लू महतो की ओर से धनबाद के बंद हवाई अड्डे को चालू करने के लिए उड्डयन मंत्री को लिखे पत्र को सार्वजनिक कर दिया गया। उक्त बातें जनता मजदूर सभा के महासचिव साधु शरण गोप ने प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा पत्र में बोकारो हवाई अड्डे को बंद करना तो दूर बोकारो हवाई अड्डा शब्द का जिक्र ही नहीं है। वहीं उड़ान लाइसेंस में देरी का कारण राज्य सरकार के जिम्मे के सुरक्षा प्रबंधन नहीं होना है। इसके बावजूद बोकारो जेएमएम के नेता सांसद के खिलाफ लगातार भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। इससे मजदूरों को ठेस पहुंची है। भ्रामक प्रचार करने वाले दस दिन में सांसद से माफी मांगे अन्यथा मानहानि का मुकदमा दायर होगा। उन्होंने कहा विडंबना है कि बुद्धिजीवीयों के शहर में भ्रामक प्रचार करने वाले भ्रम पैदा करने में सफल हो गए हैं कि 50 किलोमीटर के आसपास द...