पूर्णिया, मई 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के अस्पतालों की बदहाल स्थिति और डॉक्टरों की भारी कमी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीणएचसी की वर्षों से लंबित मांगों को लेकर सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मुलाकात की। यह मुलाकात पूरी तरह से जनहित और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की गई। मुलाकात के दौरान सांसद पप्पू यादव ने मंत्री के समक्ष पूर्णिया जिला अस्पताल समेत क्षेत्र के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों की दयनीय स्थिति का विस्तृत उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि अस्पतालों में न तो पर्याप्त डॉक्टर हैं, न ही बुनियादी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे आम जनता को इलाज के लिए पटना या बाहर के निजी अस्पतालों की शरण लेनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि यह हालात अत्यंत चिंताज...