पूर्णिया, मई 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने देर शाम अपने संसदीय क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जाकर असामयिक निधन के शिकार परिवारों से भेंट की और गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की। सांसद सबसे पहले बनमनखी थाना अंतर्गत चकला वार्ड नं०-04 पहुंचे, जहाँ पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी विश्वनाथ यादव के पुत्र रिंकू यादव के निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक-संतप्त परिवार से मिलकर गहरी संवेदना जताई। बनमनखी रेलवे स्टेशन रोड निवासी प्रगति गुप्ता के घर पहुंचे, जिनके पिता हरिनारायण प्रसाद गुप्ता का हाल ही में निधन हो गया। सांसद ने परिजनों से भेंट कर इस दुःखद क्षण में उन्हें धैर्य रखने की सलाह दी और कहा कि जीवन में माता-पिता का स्था...