पूर्णिया, सितम्बर 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद पप्पू यादव ने शनिवार और रविवार के दिन पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने के बाद रक्षा मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री का आभार जताया और कहा कि इस एयरपोर्ट का संचालन केवल सीमांचल और कोसी ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर बिहार के लिए जीवन रेखा साबित होगा। सांसद ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ-साथ रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से भी वार्ता की थी। सांसद यादव ने कहा कि फिलहाल एयरपोर्ट से उड़ानें सीमित दिनों तक उपलब्ध हैं, लेकिन आवश्यकता के अनुसार यहां से विमानों का परिचालन को बढ़ाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कदम न केवल यात्रियों की सुविधा को बढ़ाएगा बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों को भी तेजी से गंतव्य तक पहुंचने में मदद करेगा। उ...