पूर्णिया, मई 25 -- पूर्णिया। जिला समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में आयोजित जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भाग लिया और जनहित के कई महत्वपूर्ण मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया। सांसद ने जिले में हाल में आए बारिश और तूफान से मक्का समेत अन्य फसलों को हुए नुकसान और प्रभावित किसानों की स्थिति को लेकर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं ने पूर्णिया के किसानों की रीढ़ तोड़ दी है और उनकी जिंदगी दांव पर है। सरकार को किसानों की सहायता के लिए अविलंब मुआवजा देने की प्रक्रिया प्रारंभ करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक पीड़ितों को त्वरित राहत नहीं मिलेगी, तब तक किसी योजना की सार्थकता अधूरी रहेगी। बैठक में सांसद ने जिले में बाढ़ से बचाव के लिए चल रहे कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति पर अस...