पूर्णिया, मई 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद पप्पू यादव ने प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं की मेहनत और समर्पण को देखते हुए उनके प्रशिक्षण में उपयोगी संसाधनों की मदद का संकल्प दोहराया है। उन्होंने फिजिकल ट्रेनिंग में उपयोग होने वाली जंपिंग जैसी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था करायीऔर कहा कि संसाधनों की कमी किसी भी प्रतिभा की राह में बाधा नहीं बनने दिया जाएगा। सांसद यादव ने कहा कि यह हमारा छोटा सा प्रयास है, लेकिन इन युवाओं की सफलता ही हमारे समाज और राज्य का उज्ज्वल भविष्य तय करेगी। कोई छात्र या छात्रा केवल आर्थिक तंगी के कारण अपने सपनों से समझौता न करें। इसकी जिम्मेदारी हमारी है। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि हर होनहार छात्र-छात्रा को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने में वह व्यक्तिगत तौर पर मदद करेंगे। कई छात्रों और स्थानीय...