पूर्णिया, फरवरी 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।मखाना बोर्ड की मांग को लेकर सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर पूर्णिया में सोमवार को बंद का मिला-जुला असर रहा। वाहन दिन भर चलते रहे। हालांकि, कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी। सांसद पप्पू यादव ने अपने एक्स और फेसबुक हैंडल के जरिए लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा मखाना बोर्ड पर गंदी राजनीति बर्दाश्त नहीं करेंगे। पीएम लुक ईस्ट का नारा देंगे, लेकिन देश में पूर्वोत्तर का द्वार सबसे पिछड़ा क्षेत्र सीमांचल-कोसी की उपेक्षा करेंगे तो हम जनयुद्ध छेड़ देंगे। जनता सड़कों पर उतर इंक़लाब लाएगी। सांसद प्रतिनिधि अफरोज आलम, दिवाकर चौधरी वैश खान एवं संजय सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टोलियां विभिन्न जगहों पर घूम- घूमकर दुकान बंद रखने का आह्वान करती रही। शहर की कुछ दुकानें स्वत: बंद रह...