प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 15 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रामपुर खास विधानसभा के उधरनपुर में सोमवार को सड़क का शिलान्यास हुआ। बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने 39 लाख 78 हजार की लागत से बनने वाली 600 मीटर लंबी सड़क का भूमिपूजन किया। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से स्वीकृत पक्की सड़क भूमिपूजन के मौके पर प्रमोद तिवारी ने जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग से बनने वाली सड़क से गांव के लोगों का आवागमन सुगम होगा। कहाकि प्रदेश में खाद व बिजली का संकट बना है। बिजली की आपूर्ति के हालात बद से बदतर हैं। केंद्र व राज्य में भाजपा की डबल इंजन की सरकार प्रबंधन को लेकर विफल साबित हो चुकी है। जनसभा की अध्यक्षता प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह व संचालन प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। जनसभा में पू...