बिहारशरीफ, जून 14 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। इस्लामपुर प्रखंड की पचलोवा पंचायत के वार्ड नम्बर चार अकबरपुर में तीन योजनाओं को पूरा करवाने के लिए सांसद कौशलेंद्र कुमार ने डीएम कुंदन कुमार को पत्र भेजा है। पत्र में कहा है कि इस वार्ड में सूर्यदेव गिरि के घर से त्रिपुरारी सिंह के घर होते पचलोवा नाला तक 100 मीटर गली निर्माण काम, पानी टंकी से अजय राम प्रवेश राम के घर होते रंजीत राम के घर तक 50 मीटर गली निर्माण काम और शिवकुमार सिंह के दलान के दक्षिण से सुशीला देवी के घर होते स्व. राजा सिंह के घर तक गली निर्माण काम अब तक नहीं हुआ है। शोधकर्ता विकास कुमार ने बताया कि इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है। वर्ष 2016 से ही सात निश्चय योजना चलायी जा रही है। बावजूद, अब तक वहां इन कामों का नहीं होना स्थानिय जनप्रतिनिधियों की लापरवाही है। इन तीनों यो...