मऊ, अगस्त 15 -- दोहरीघाट। ब्लॉक क्षेत्र के धनौली रामपुर गांव में ग्राम प्रधान शैलेन्द्र कुमार राय के प्रस्ताव पर सांसद निधि से 19.21 लाख की लागत से चार सौ मीटर हुई इंटरलॉकिंग सड़क का गुरुवार को सांसद राजीव राय ने लोकार्पण किया। इसके पूर्व क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने भव्य स्वागत किया। घोसी सांसद राजीव राय का इब्राहिमाबाद में ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत विश्वकर्मा के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद धनौली रामपुर में ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वहीं, सांसद निधि से 1921276 रुपये की लागत से बनी 400 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया। इसके बाद कस्बा स्थित एडोकेट नवल किशोर शर्मा के आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। सांसद राजीव राय ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र की सरकार दोनों ही भ्रष्ट हो चुकी ह...