जहानाबाद, जून 18 -- हुलासगंज, निज संवाददाता सांसद सुरेंद्र यादव के द्वारा हुलासगंज प्रखंड के विभिन्न गांव का दौरा किया गया । विभिन्न दुर्घटनाओं एवं आपदाओं में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की तथा आर्थिक मदद भी किया। इसी क्रम में सबसे पहले हरपुर गांव में पहुंच हजारी यादव एवं शिवनंदन यादव से मुलाकात की। जहां हाल ही में नदी में डूब कर तथा करेंट से दोनों के पुत्र का निधन हो गया था। गिदरपुर में मिथलेश यादव से मिल उनके पुत्र के असामयिक निधन पर दुःख प्रकट किया तथा आर्थिक मदद भी की। निर्माणी मठ में गोवर्धन यादव से मुलाकात की। उसके बाद चीरी तथा उतीमपुर जाकर दुर्घटनाओं में मृत युवकों के परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर कृष्णा यादव नीरज कुमार के साथ बड़ी संख्या में लोग उनके साथ थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...