लातेहार, अगस्त 18 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सांसद कालीचरण सिंह रविवार को जिला मुख्यालय के बानपुर ग्राम पहुंचे। यहां उन्होंने जनसंघी स्व गोपाल उपाध्याय (95 वर्ष) के ब्रह्मभोज कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान सांसद ने स्व उपाध्याय के पुत्र प्रमोद उपाध्याय, प्रभात उपाध्याय और प्रदीप उपाध्याय से मुलाकात कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि गोपाल उपाध्याय एक सरल, मिलनसार और समाजसेवी स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके जाने से क्षेत्र ने एक मार्गदर्शक को खो दिया है। सांसद श्री सिंह ने स्वर्गीय उपाध्याय की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। उधर सांसद श्री सिंह ने रविवार को युवा समाजसेवी सह सहायक अध्यापक दिवगंत अनिल प्रसाद के शोक संतप्त परिजनों से उनके धर्मपुर स्थित नव निर्मित आवास में मुलाकात की। इस ...