गोरखपुर, जून 14 -- गोरखपुर। भाजपा महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव के असमायिक निधन के बाद शुक्रवार को सांसद रवि किशन शुक्ला उनके आवास पर पहुंचकर हवन एवं शांति पाठ में भाग लिया। और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने दिवंगत नेता की पत्नी व पुत्री से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया और परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। रवि किशन ने कहा कि देवेश जी एक समर्पित कार्यकर्ता और संगठन के सच्चे सिपाही थे। उनका जाना हम सभी के लिए अत्यंत दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि महादेव उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...