रामगढ़, अप्रैल 11 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। शहर के मरार औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बिहार फाऊंडरी एंड कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रदूषण को लेकर स्थानीय लोग आंदोलनरत हैं। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने गुरुवार को रांची रोड गोपीनगर पहुंचे। यहां स्थानीय लोगों के साथ बैठक किया। सभी ने प्रदूषण हो रही परेशानी के बारे जानकारी दी। मौके पर भाजपा के वरीय नेता रंजीत सिन्हा, जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, भाजपा जिला महामंत्री विजय जायसवाल, सरदार अनमोल सिंह, धनंजय कुमार पुटुस, रॉबिन गुप्ता, सूर्यवंश श्रीवास्तव के अलावा स्थानीय लोगों में डॉ गौतम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...