लखनऊ, फरवरी 15 -- राज्यसभा सदस्य मिथिलेश कुमार कठेरिया ने उप्र राज्य सेतु निगम के एमडी को पत्र भेजकर नियम विरुद्ध तैनाती और नियम विरुद्ध इकाई संचालित करने के मामले की शिकायत की है। सेतु निगम के हमीरपुर इकाई में तैनात सहायक अभियंता सिविल गजेंद्र कुमार चौधरी की ओर से शोषण करने और निगम का पैसा अपने निजी स्वार्थ में इस्तेमाल करने के साथ ही 10 वर्षों से एक ही जगह तैनाती को नियम विरुद्ध बताते हुए स्थानांतरण के संबंध में सेतु निगम के एमडी से पत्र भेजा है। वहीं इस मामले में उप्र राज्य सेतु निगम कर्मचारी संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष महेश प्रसाद मिश्र ने हमीरपुर के जिलाधिकारी को पत्र भेजते हुए नियम विरुद्ध तैनाती और विभागीय श्रमिकों की मनमानी की शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...