बलिया, अक्टूबर 17 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर ने शुक्रवार को सरयू नदी से सुल्तानपुर और भोजपुरवा गांव के पास हो रहे कटान का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद को छह सूत्री मांगपत्र सौंपा। बातचीत में ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि सुल्तानपुर और भोजपुरवा गांव की सैकड़ों एकड़ खेती की जमीन नदी की धारा में विलीन हो चुकी है। वहीं प्रशासन की ओर से खादीपुर गांव में बनाया गया स्पर (ठोकर) कटान रोकने में बेअसर साबित हो रहा है। कटान तेजी से गांव की ओर बढ़ रहा है। मांग की कि सुल्तानपुर में जल्द से जल्द एक नया और मजबूत स्पर बनाया जाए ताकि गांव को नदी के कटान से बचाया जा सके। मौके से ही सांसद ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और अधिशासी अभियंता संजय मिश्र से फोन पर बात किया। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल सुल्तानपुर मे...