घाटशिला, सितम्बर 24 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। यूसील सीएमडी के जादूगोड़ा स्थित कार्यालय में मंगलवार को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने लोकसभा क्षेत्र के नए खानों एवं नए प्लांट को किस प्रकार स्थापित किया जाए व इस क्षेत्र के कई ज्वलंत मुद्दों पर यूसील के सीएमडी और उनके वरीय पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। मालूम हो कि धोबनी, किसनिगड़िया एवं पाथेरगाड़ा कॉपर माइंस जो कि वर्ष 2000 के पूर्व एचसीएल के अधीन थी, वह वर्तमान में बंद है। इन सभी माइंस को सांसद ने पुनः चालू करवाने को विगत कई वर्षों से लगातार आवाज उठाते रहे हैं। वे खान मंत्री से कई बार मिल चुके हैं व एचसीएल के सीएमडी को भी पुनः खान को चलाने के लिए आग्रह किए। पदाधिकारियों ने जल्द से जल्द प्लांट को चालू करने की प्रक्रिया को आरंभ करने की बात कही। इसी क्रम में पता चला एएमडी ह...