रामगढ़, नवम्बर 28 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक से अरगड्डा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान करने की मांग की है। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने सांसद प्रतिनिधि सह यूनियन नेता पुरुषोत्तम पांडेय के मांग पत्र दिए जाने के आलोक में अरगड्डा क्षेत्र के विभिन्न समस्या के समाधान कराने की मांग सीसीएल सीएमडी को मांग पत्र सौंप कर किया है। जिसमें आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल गिद्दी में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने, अरगड्डा क्षेत्र के विभिन्न सभी कॉलोनी के सड़क और बिजली समस्या समधान करने, गिद्दी श्मशान घाट पर इलेक्ट्रिकल शव दाहगृह बनाने और गिद्दी अस्पताल में शव वाहन उपलब्ध कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...