सीवान, जुलाई 22 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने लोकसभा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्म स्थली सारण से महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण को सीधे रेल लाइन से जोड़ने को ले नियम-377 के तहत अपनी मांग सदन के पटल पर रखीं। सांसद ने कहा कि बिहार राज्य के छपरा जिला में भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली है। जबकि पूर्वी एवं पश्चमी चंपारण जिला राष्ट्रपिता बापू महत्मा गांधी का कर्म भूमि रहा है। विदित हो कि उक्त जिलों को छपरा से मेरे संसदीय क्षेत्र के जलालपुर, बनियापुर, सहाजितपुर, भगवानपुर, मलमलिया, महमदपुर मोड़ एवं डुमरिया घाट होते हुए मोतिहारी रेलवे स्टेशन तक नई रेल लाईन से जोड़ने के लिए पूर्व में मेरे द्वारा अनेक स्तर पर भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय से मांग की गई। इसके बाद सर्वे भी हुआ, लेकिन रेल...