कटिहार, जून 27 -- कटिहार, वरीय संवाददाता रेलवे संबंधी संसदीय स्थायी समिति की बैठक में कटिहार के सांसद तारिक अनवर ने अपने संसदीय क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाते हुए जल्द समाधान की मांग की। उन्होंने खास तौर पर कटिहार के गौशाला क्षेत्र में लम्बे समय से अधूरे पड़े आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने का मुद्दा समिति के अध्यक्ष के समक्ष मजबूती से रखा। सांसद तारिक अनवर ने बताया कि गौशाला आरओबी का काम वर्षों से रुका हुआ है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में यातायात जाम और दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी रहती है, अतः यह निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाना चाहिए। सांसद ने समिति में बिहार में लंबित आरओबी-आरयूबी कार्यों की स्थिति, स्वीकृत कार्यों को शुरू क...