बांदा, जनवरी 20 -- बांदा। संवाददाता बबेरु में व्यापार संघ चौराहा बचाओ संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन सांसद ने 6वें दिन समाप्त कराया। व्यापार संघ चौराहा बचाओ संघर्ष समिति बबेरू के बैनर तले 6वे दिन जारी क्रमिक अनशन को सांसद कृष्णा देवी शिवशंकर सिंह ने जूस पिलाकर समाप्त करवा दिया। सांसद ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि यह लड़ाई खत्म नहीं हुयी है। योजना बनाकर लड़ाई लड़ी जाएगी। पूर्व मंत्री शिवशंकर सिंह ने कहा कि चौराहा खिसकाकर व्यापारियों को उजाड़ने की योजना है। केके महंत ने कहा कि व्यापारी भाजपा को वोट करते है, वहीं अधिकारी दुकान, मकान छीन रहे हैं। इस दौरान ज्ञानप्रकाश आर्य, अमर पटेल समेत आदि मौजूद रहे। इसके बाद व्यापारी स्वयं से अतिक्रमण के दायरे का हिस्सा तोड़ने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...