आजमगढ़, नवम्बर 28 -- आजमगढ़। सांसद धर्मेंद्र यादव ने शुक्रवार को सपा विधायकों और नेताओं के साथ 1962 के भारत-चीन युद्ध के समय रेजांगला की लड़ाई पर बनी फिल्म 120 बहादुर देखी। वे सिधारी स्थित मॉल में फिल्म देखने पहुंचे थे। बाहर निकलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि रेजांगला की लड़ाई देश के महानतम इतिहास की गवाही देती है। ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं कि हमारे देश के 120 बहादुरों ने किस तरह से चीन के 3000 सैनिकों को खदेड़ा था। बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिन्हें इस इतिहास की जानकारी नहीं है। इस फिल्म के माध्यम से पूरे देश को इसकी जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि सैनिक हर समय किस स्तर पर जाकर देश के लिए कुर्बानी दे रहे हैं और हमारी सरकार उन सैनिकों के लिए लाई भी तो अग्निवीर योजना। इस फिल्म को देखने के बाद मेरी मांग...