बिहारशरीफ, दिसम्बर 2 -- सांसद ने सदर अस्पताल में डे केयर सेंटर खोलने के लिए स्वास्थ्य मंत्री को भेजा पत्र फोटो : सांसद केके : सांसद कौशलेंद्र कुमार। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सदर अस्पताल में डे-केयर कैंसर सेंटर खोलने के लिए सांसद कौशलेंद्र कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजा है। दिए पत्र में उन्होंने कहा कि आम बजट-2025 की घोषणा में जिला अस्पतालों में डे-केयर कैंसर केन्द्रों की स्थापना का प्रस्ताव दिया गया था। यह एक ऐतिहासिक काम हो रहा है। इससे कैंसर रोगियों को अपने ही जिला में बेहतर इलाज कराने की सुविधा मिलने लगेगी। साथ ही, इससे बड़े-बड़े अस्पतालों पर मरीजों का बोझ भी कम होगा। कैंसर रोगियों को इलाज के लिए दर-दर की भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने इसके लिए एक अलग वार्ड बनाने की भी अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...