रामपुर, अगस्त 1 -- सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने जहां एक ओर जनता से जुड़े गंभीर मुद्दों और संविधान की रक्षा के लिए आवाज बुलंद करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संसद में जोरदार विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया, वहीं दूसरी ओर सदन में रामपुर सहित पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा शिक्षा को बढ़ाने के लिए मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि गरीबों का स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत मुफ्त इलाज करवाए जाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने शुक्रवार को संसद सत्र के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से सवाल पूछा कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत कौन-कौन सी परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं और परियोजनाओं की भौतिक प्रगति की रिपोर्ट क्या है। सांसद ने कहा कि रामपुर में गरीब...