रामपुर, जुलाई 24 -- सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने रामपुर रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण एवं यात्रियों के प्रतीक्षालय, भोजनालय और पेयजल सुविधाओं को लेकर संसद सत्र में मुद्दा उठाया। सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने संसद सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री के सामने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रामपुर रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण एवं यात्रियों को सुविधाएं प्रदान के लिए प्रस्ताव रखा। सांसद ने सदन में केंद्रीय मंत्री को रामपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दिव्यांगजनों के लिए लिफ्ट व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करने एवं यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय, भोजनालय और पेयजल सुविधाओं की व्यवस्था करने का अनुरोध किया। साथ ही सांसद ने रेलवे स्टेशन पर सौंदर्यीकरण के कार्य में तेजी लाने के साथ साथ एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म प...