लोहरदगा, मार्च 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत ने बुधवार को संसद सत्र में झारखंड के झरिया में अंडरग्राउंड फायर का मामला उठाया। सांसद ने कहा कि विगत कई वर्षों से झारखंड के झरिया में अंडरग्राउंड फायर के चलते तमाम गांव खाली करने पड़ रहे हैं। जिससे जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सांसद ने मंत्री से सवाल किया कि इसे रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा क्या कदम उठाए जा रहे हैं। कोयला मंत्री किशन रेड्डी ने सांसद सुखदेव भगत के प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि वह झरिया दो बार स्वयं गए हैं। कई दशकों से झरिया में अंडरग्राउंड आग लगी हुई है। जो लगातार जलती रहती है। जिसके लिए भारत सरकार ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक हाई लेवल की मीटिंग की है। इस संदर्भ में दो-तीन और बैठकें भी हुई है। इसको रो...