लोहरदगा, सितम्बर 24 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा सेन्हा प्रखण्ड के तोड़ार पंचायत के पूर्व मुखिया सुखदेव उरांव के भाई पारा शिक्षक जगदेव उरांव का आकस्मिक निधन हो गया। जानकारी मिलते ही लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत ने पूर्व मुखिया के घर पहुंचकर शोकाकुल परिवारों से मिलकर अपनी ओर से गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि ईश्वर शोकाकुल परिवारों को दुख सहने की असीम शक्ति प्रदान करें। मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शाहिद अहमद वेलु, इमरान आजाद, हाफिज अंसारी, जरकू उरांव, अमर उरांव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...