लोहरदगा, जून 11 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा शहर के हटिया गार्डन निवासी सामाजिक और धार्मिक कार्यों में सहभागिता निभाने वाले राजेंद्र खत्री की पत्नी का निधन हो गया। वह कुछ महीनों से बीमार चल रही थीं। लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत ने दिल्ली से लोहरदगा पहुंचने पर राजेंद्र खत्री के आवास पहुंचकर शोकाकुल परिवारों से मुलाकात कर अपनी ओर से गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस दुख के घड़ी में वह उनके साथ हैं। मौके पर शोक व्यक्त करने वालों में सांसद के निजी सचिव आलोक कुमार साहू, जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य कुणाल अभिषेक, रवि रोशन बेक भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...