प्रयागराज, सितम्बर 27 -- प्रयागराज। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने टीईटी प्रकरण को लेकर शनिवार को फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल को ज्ञापन सौंपा। सांसद ने पूरे भरोसे के साथ कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार इस संवेदनशील मुद्दे को गंभीरता से ले रही है और वह स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान जी को पत्र लिखकर लाखों शिक्षकों के हित में सकारात्मक कदम उठाने का अनुरोध करेंगे। इस अवसर पर दिनेश चंद्र शर्मा, देवेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ. शिवबहादुर, मनीष तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...